scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में 6 दिनों का संपूर्ण Lockdown, एक दिन में सामने आए 25,000 नए केस! देखें नॉनस्टॉप 100

Delhi में 6 दिनों का संपूर्ण Lockdown, एक दिन में सामने आए 25,000 नए केस! देखें नॉनस्टॉप 100

कोरोना संकट से जूझ रही दिल्ली में एक बार फिर से 6 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है. सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस मुद्दे पर अहम बैठक की. दिल्ली में आज रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं में छूट दी जाएगी. सीएम केजरीवाल ने खुद माना है कि दिल्ली में आईसीयू बेड्स भर चुके हैं. 6 दिनों के लॉकडाउन में सरकार अतिरिक्त बेड्स की क्षमता बढ़ाने पर काम करेगी. वहीं दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के बाद शराब की दुकान पर भारी भीड़ उमड़ी, लोगों में शराब खरीदने की होड़ मच गई. वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,400 नए केस सामने आए. साथ ही कोरोना से एक दिन में 161 लोगों की मौत भी हो गई. देखें नॉनस्टॉप 100.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced a six-day lockdown from 10 pm on Monday till 5 am on April 26 which he said was necessary to deal with the rising number of Covid-19 cases as the healthcare system has reached its limits in the city. Delhi recorded more than 25,000 cases in a day. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement