कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब में मुंबई आतंकी हमले का जिक्र करते हुए अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया. लिखा- 26/11 एक ऐसा मौका था जब शब्दों से ज्यादा कार्रवाई दिखनी चाहिए थी. मनीष तिवारी ने किताब में ये भी लिखा- पाकिस्तान को अगर निर्दोष लोगों का कत्लेआम करने का कोई खेद नहीं तो संयम की ताकत की उसे पहचान नहीं. मनीष तिवारी पर एक्शन ले सकती है कांग्रेस, दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच रहे दिग्गज नेता. कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष एके एंटनी और आनंद शर्मा 10 जनपथ जाकर सोनिया गांधी से मिले. देखें नॉनस्टॉप 100.
India should have "actioned a kinetic response" against Pakistan in the days following the 26/11 Mumbai terror attacks, given it is a state "that has no compunctions in brutally slaughtering hundreds of innocent people," says an excerpt from Congress MP Manish Tewari's new book.