यूपी में बीजेपी सरकार के गठन के साथ छेड़खानी की घटनाएं रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का भी गठन किया गया है. राज्य के डीजीपी जावीद अहमद ने जिलों के एसपी से वीडियो कॉफ्रेसिंग से बात की और जिला स्तर पर एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाकर कार्रवाई करने के निर्दश दिए हैं.इसी के तहत यूपी के कई जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड ने मनचलों की धरपकड़ शुरू कर दी है. राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, पीलीभीत में कई जगहों पर इस स्क्वॉड ने अभियान चलाया, जिसमें कई मनचले हिरासत में लिए गए. एंटी रोमियो स्क्वॉड की पहली कार्रवाई लखनऊ में हुई जहां 4 जगहों से 8 मनचलों को हिरासत में लिया गया.