उदयपुर में जिस तरह से टेलर कन्हैयालाल की बर्बरता से हत्या हुई है, ठीक उसी तरह की वारदात 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में भी हुई. दावा है कि अमरावती में उमेश कोल्हे नाम के कैमिस्ट ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी, जिसके बाद उनका कत्ल किया गया. ये केस NIA को सौंप दिया गया है लेकिन उदयपुर जैसी वारदात की खबर ने पूरे देश को सन्न कर दिया है. इस बीच या 21 जून को वारदात का सीसीटीवी सामने आया है. देखें ये वीडियो.
Udaipur Murder Case: Chemist Umesh Prahladrao Kolhe was stabbed to death in Amravati on June 21. Seven people, including prime accused Irfan Khan, have been arrested in the case. Watch this video to know more.