संसद का मानसून सत्र हंगामे के साथ समाप्त हो गया, जहाँ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र को सफल बताते हुए महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने की बात कही, लेकिन विपक्ष की भूमिका पर असंतोष जताया. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए विधेयक पेश किए, जिनके तहत गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटना पड़ सकता है. बिहार में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे.