अलग राज्य की आग एक बार फिर जोर पकड रही है. तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र में विदर्भ की मांग भी तेज हो रही है. बुधवार को विदर्भ में अलग राज्य की मांग को लेकर खूब हंगामा हुआ. कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गई और पटरियों पर प्रदर्शन हुए.