scorecardresearch
 
Advertisement

CM ठाकरे के रिश्तेदार पर ED के एक्शन से सियासत तेज, देखें मुंबई मेट्रो

CM ठाकरे के रिश्तेदार पर ED के एक्शन से सियासत तेज, देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र में जबरदस्त सियासी हलचल मची हुई है. सीएम उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर पाटणकर के खिलाफ ED के एक्शन ने वहां विपक्ष को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को घेरने का तगड़ा हथियार दे दिया है. बीजेपी ने अब सीएम उद्धव का इस्तीफा मांग लिया है जबकि राज्य सरकार की दलील है कि बीजेपी महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने से बेहद दुखी है. दूसरा बड़ा खुलासा हुआ है नंद किशोर चतुर्वेदी नाम के एक शख्स का जो एक बड़ा हवाला कारोबारी है जिसके बारे में जानकारी आ रही है कि उसकी कई कंपनियों में श्रीधर पाटणकर भी पार्टनर हैं. देखें मुंबई मेट्रो.

The ED on Tuesday said it has attached assets worth Rs 6.45 crore of a company owned by the brother-in-law of Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray in connection with a money-laundering investigation. Shiv Sena has called it a political vendetta. Know more in the video.

Advertisement
Advertisement