क्या मर गई है लोगों की इंसानियत. क्या इंसानियत का वजूद खत्म होता जा रहा है. क्योंकि मुंबई से सटे कल्याण में जो हुआ उसे देखने के बाद तो ऐसा ही लगता है. वरना कल्याण रेलवे स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले ओवरब्रिज पर एक इंसान का शव आठ घंटों तक यूं ही नहीं पड़ा रहता.