अमरनाथ यात्रियों पर हमले की एक ओर जहां सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है. वहीं दूसरी तरफ सत्ता की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने इस मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधने में लगी है. शिवसेना ने कहा है कि मोदी को आतंकियों के खात्मे के लिए हिटलर बन जाना चाहिए. सामना में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लिखा की मोदी सरकार आतंक को रोकने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने लिखा कि कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी का नहीं आतंकियों का राज चलता है. साथ ही सामना में छपे संपादकीय में लिखा गया है कि पीएम मोदी विदेशों में आतंकवाद का मोदी उठाते हैं लेकिन अब हम इसकी शिकायत इजरायल और अमेरिका से नहीं कर सकते.