मुंबई को अगर कोई बांबे बोल दे तो राज ठाकरे की त्यौरियां चढ़ जाती हैं लेकिन बुधवार को जब वो मुंबई के एतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचे तो उसे बार बार वीटी यानि विक्टोरिया टर्मिनस बोलते रहे. यहां उन्होंने उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट को भी जमकर धमकाया.