दिवाली से दो दिन एक ही एड कंपनी में काम करने वाले तीन दोस्त, दफ्तर की ही एक लड़की को घर छोड़ने के लिए मुंबई से कोल्हापुर के लिए निकलते हैं और गायब हो जाते हैं. तीन दिनों तक न दोस्तों का पता चलता है और न उनकी कार का. चौथे दिन चार में से एक की लाश पुणे-सतारा हाईवे पर नीरा नदी से निकलती है औऱ बाकी दोस्तों के भी शव गुरुवार को बरामद होते हैं.