मुंबई में इस साल भी वही हो रहा है जो हर साल होता आया है. मुंबईकरों से वादा किया जाता है कि इस बार उन्हें गड्ढ़ों से नहीं जूझना पड़ेगा. मगर मॉनसून के आते ही सड़कें गड्ढ़ों से भर जाती है.