scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: पालघर में भीड़ ने लुटेरा समझकर की 3 लोगों की हत्या, मौके पर पहुंची पु‍ल‍िस पर भी हमला

मुंबई मेट्रो: पालघर में भीड़ ने लुटेरा समझकर की 3 लोगों की हत्या, मौके पर पहुंची पु‍ल‍िस पर भी हमला

कार्यक्रम मुंबई मेट्रो में बडी खबरों में बात करेंगे महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव की, जहां भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ ने तीनों को लुटेरा समझकर हमला किया. भीड़ इतनी उग्र थी कि जब सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची, तो उस पर भी हमला कर दिया गया. ग्रामीणों ने इन तीनों लोगों की मॉब लिंचिंग उस समय की, जब ये लोग नासिक की ओर जा रहे थे. इनमें से एक ड्राइवर था, जबकि दो मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान सुशीलगिरी महाराज, निलेश तेलगड़े और जयेश तेलगड़े के रूप में हुई है. ग्रामीणों के हमले में कासा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अलावा जिले के एक सीनियर पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए हैं. कुल मिलाकर इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. साथ ही बताएंगे पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 118 नए मरीज कोरोना के मिले हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल 3320 मरीज हैं. कोरोना से राज्य में 201 मौते हो चुकी हैं, जबकि मुंबई में आंकड़ा 2085 पहुंच गया है. अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 122 है. पिछले 24 घंटे में मुंबई के अंदर 7 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है. धारावी में आज 15 नए मामले सामने आए. जबकि एक मरीज की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement