मुंबई पर हमले की साजिश रचने वालों ने ही पुणे की जर्मन बेकरी पर भी धमाके की नापाक साजिश रची थी. ये साजिश भी पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों की ही थी. ये खुलासा किया है मुंबई एटीएस के हत्थे चढ़े हिमायत बेग नाम के आतंकी ने और मुहर लगाई है आतंकी अजमल आमिर कसाब ने.