मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान एक शर्मनाक वाकया सामने आया है. जब मूर्ति विजर्जन के लिए दसवें दिन लालबाग के राजा की विदाई हो रही थी तो परेल के अंबेडकर रोड पर कई बदमाश एक लड़की को काफी देर तक छेड़ते रहे. दिल दिहला देने वाली ये तस्वीरें एक फोटोग्राफर के कैमरे में कैद हो गई.