सुप्रीम कोर्ट में कल महाराष्ट्र के सियासी रस्साकसी पर फैसला आना है. सुबह साढ़े 10 बजे तय हो जाएगा कि विधानसभा में कब फ्लोर टेस्ट होगा. लेकिन उससे पहले आज मुंबई के हयात होटल में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने शक्ति प्रदर्शन कर 162 विधायकों की परेड करा दी. तीनों दलों ने मराठी अस्मिता के नाम पर एकजुटता तो दिखाई ही साथ ही बीजेपी और अजित पवार को दो टूक संदेश दिया- वो अब लड़ाई को अंजाम तक ले जाने के इरादे से मैदान में उतरे हैं.