चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर अब शिवसेना के लिए चुनावी रणनीति बनाने की तैयारी में हैं. इस संबंध में उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके निवास पर मुलाकात कर प्रस्ताव भी दिया है. बता दें कि प्रशांत किशोर ने साल 2013 में सिटीजन फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस (CAG) के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ युवा प्रोफेशनल्स को जोड़ने का व्यापक अभियान चलाया था.