नेता भी प्याज से कांपटीशन कर रहे हैं. प्याज आम लोगों की पहुंच से इस वक्त दूर है, नेता तो हमेशा ही होते हैं. मुंबई में 150 रूपए प्रति किलो होकर जैसे प्याज रुला रही है, नेता भी पब्लिक को अपने बयानों से वैसे रूलाना चाहते हैं. देखें मुंबई मेट्रो.