मुंबई से डी गैंग का फाइनेंसर गिरफ्तार हुआ है. वह छोटा शकील के इशारों पर फंडिंग करता था. दाऊद की प्रॉपर्टी की जांच ईडी करेगी. गोवा की अदालत में तरुण तेजपाल के खिलाफ आरोप तय. तरुण के खिलाफ बलात्कार और बंधक बनाने का मुकदमा चलेगा. तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल के खिलाफ 21 नवंबर से सुनवाई शुरू होगी.