भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी मिलिंद एकबोटे ने आजतक के कैमरे पर बोला है कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं. एकबोटे ने कहा है कि डॉ. अंबेडकर ने कभी नहीं जताया था भीमा कोरेगांव युद्ध पर गर्व. वहीं मुंबई में आग लगने की घटनाओं पर काबू नहीं हो पा रहा है. सोमवार सुबह सेशंस कोर्ट की बिल्डिंग में आग की घटना सामने आई. और पणजी में मीट कारोबारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. गोहत्या के नाम पर होने वाले उत्पीड़न के विरोध में हो रही है हड़ताल.