मुंबई में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. बीएमसी कमिश्नर ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है. पूरे मुंबई में केवल राशन और दवा की दुकान खुली रहेंगी. बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी. दरअसल पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 841 नए मरीज कोरोना के मिले हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल 15526 मरीज हैं. कोरोना से राज्य में 617 मौतें हो चुकी हैं. जबकि मुंबई में आंकड़ा 9945 पहुंच गया है. अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 387 है. पिछले 24 घंटे में मुंबई के अंदर 26 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 2819 मरीजों डिस्चार्ज किया जा चुका है. महाराष्ट्र से जुडी खबरों के लिए देखते रहें मुंबई मेट्रो.