ठाणे-भिवंडी-कल्याण को जोड़ने वाले मेट्रो 5 और मेट्रो 6 प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू होगा. महाराष्ट्र कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. ठाणे से कल्याण को जोड़ने वाली मेट्रो वाया भिंवडी जाएगी, ये ट्रैक 24 किमी का होगा. मुंबई मेट्रो में पेश है महाराष्ट्र राज्य की बड़ी खबरें एक साथ.