पुणे हिंसा को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा संग्राम, ठाणे में ट्रेन रोकने की कोशिश, 5 लोग गिरफ्तार. मुंबई में जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद को नहीं मिली कार्यक्रम की इजाजत, छात्रों को संबोधित करने वाले थे दोनों नेता. दलित संगठनों के विरोध प्रदर्शन को लेकर मुंबई में 16 FIR दर्ज, 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, हिरासत में करीब 300 लोग. विशाल सिक्का से कम होगा इंफोसिस के नए CEO सलिल पारिख का सैलरी पैकेज, सालाना 16 करोड़ रुपए मिलेगा वेतन. मुंबई मेट्रो में देखिए प्रमुख खबरें...