पूरे महाराष्ट्र में फैली पुणे हिंसा की आग, मुंबई समेत कई दूसरे शहरों में जमकर तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन, दलित नेता प्रकाश अंबेडकर ने कल बुलाया महाराष्ट्र बंद. भीमा कोरेगांव हिंसा पर मचे कोहराम का मुंबई की लाइफ लाइन पर पड़ा असर, हार्बर और सेंट्रल लाइन पर कई जगह लोकल बाधित. मुंबई के मुलुंड में भड़की पुणे हिंसा की आग, RPI ने खोला मोर्चा, जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश. देखें- 'मुंबई मेट्रो' का ये पूरा वीडियो.