नासिक में समृद्धि महामार्ग आम लोगों के लिए खोल दिया गया. CM फडणवीस ने इगतपुरी-अमाने खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान समृद्धि महामार्ग पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे खुद गाड़ी चलाते नजर आए. उनके साथ CM फडणवीस भी बैठे. देखें मुंबई मेट्रो.