केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आज एक परिवार के लिए पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद की घोषणा की. परिवार के पांच सदस्यों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. इस पर परिवार वाले भड़क उठे और कहने लगे कि रूपए नहीं, हमें पानी दो, अगर गांव में पानी की समस्या नहीं होती तो हमारे घरवाले आज जिंदा होते. परिवार का गुस्सा देख आठवले दो मिनट के अंदर ही RPI कार्यकर्ताओं के साथ वहां से निकल गए.
The union minister and Republican Party of India (RPI) chief Ramdas Athawale. had to face irk of the lone survivor of Gaikwad family. Watch video to know more.