scorecardresearch
 
Advertisement

PWD मंत्री अशोक चव्हाण दूसरी बार कोरोना संक्रम‍ित, देखें मुंबई मेट्रो

PWD मंत्री अशोक चव्हाण दूसरी बार कोरोना संक्रम‍ित, देखें मुंबई मेट्रो

मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 1384 केस सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई. बीएमसी के मुताबिक, 12 में से 11 मृतकों की उम्र 60 साल से ऊपर थी, वहीं नए मरीजों में केवल 184 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. मुंबई में इस समय कोरोना के 18 हजार एक्टिव केस हैं और शहर में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. महाराष्ट्र में आज आए कोरोना के 25,425 नए केस सामने आए और राज्य में इस समय एक्टिव केस 2 लाख 87 हजार हैं. PWD मंत्री अशोक चव्हाण दूसरी बार कोरोना संक्रम‍ित हो गए. वे गुरुवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट मीटिंग में मौजूद थे. महाराष्ट्र और इससे जुड़ी ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहे मुंबई मेट्रो.

Former Maharashtra CM and PWD Minister Ashok Chavan tests positive for Covid second time. Last year too he was diagnosed with Covid. Ashok chavan was present for the Cabinet meeting that took place in Mantralay today. Watch the Mumbai Metro for more news Updates.

Advertisement
Advertisement