हादसे का शिकार हुई पनडुब्बी सिंधुरक्षक से 5 शव बरामद किए गए हैं लेकिन शव इस हालत में थे कि उनकी पहचान नहीं हो पाई है. इस बीच नौसेना का सर्च ऑपरेशन जारी है और बाकी बचे नौसैनिकों का पता लगाया जा रहा है लेकिन नौसेना के मुताबिक सिंधुरक्षक के भीतर की हालत काफी खराब है.