जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ नरेश गोयल के मुंबई स्थित घर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. इससे पहले बुधवार सुबह ईडी ने नरेश गोयल को समन भेजा था. इससे पहले ईडी ने फेमा (FEMA) के तहत कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की थी. नरेश गोयल के सहयोगियों के घर पर भी छापेमारी की गई थी. अब ईडी ने नरेश गोयल के खिलाफ नया केस दर्ज किया है. ईडी के शीर्ष अधिकारी अब भी नरेश गोयल के मुंबई स्थित घर में मौजूद हैं और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. नरेश गोयल से भी पूछताछ की जा रही है. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है.