महाराष्ट्र की एक लड़की चीन के वुहान में फंसी है और भारत सरकार से अपील कर रही है कि पिछली बार की तरह फ्लाइट भेजकर उन्हें देश बुला लिया जाए. चीन में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. वुहान में फंसी सातारा की महिला अश्विनी के मुताबिक उनके जैसे और भी कई भारतीय चीन में फंसे हैं. अश्विनी के पति पोलैंड के हैं, वहां की सरकार उन्हें ले जा चुकी है. अश्विनी के पास बचा है सिर्फ पांच दिन का खाना. देखें क्या है पूरा मामला.