मुंबई के विक्रोली इलाके में 2 साल के एक बच्चे की नाले में डूब कर मौत हो गई. बच्चे का परिवार नाले के करीब ही एक झोंपड़े में रहता था. घरवाले पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव अस्पताल से नहीं ला रहे हैं उनका कहना है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी को सजा नहीं दी जाती वो शव लेकर नहीं अजाएंगे.