22 साल पुराना सपना पूरा कर सचिन घर पहुंचे. जिस बेटे ने वर्ल्ड कप जीत कर देश का सिर फक्र से ऊंचा किया हो उसका स्वागत तो खास होना ही था. मां खुद दरवाज़े पर आईं और अपने लाडले का आरती उतार कर स्वागत किया.