पत्राकर जे डे हत्याकांड में गिरफ्तार पत्रकार जिगना वोरा के खिलाफ मुंबई क्राईम ब्रांच का शिकंजा कसता जा रहा है. मुंबई क्राईम ब्रांच ने दावा किया है कि साज़िश में इस्तेमाल जिगना का मोबाईल फोन गायब है. अदालत ने जिगना की पुलिस हिरासत की मियाद बढ़ा दी है. हालांकि जिगना का नार्को टेस्ट करवाने की मुंबई पुलिस की मांग को अदालत ने खारिज कर दिया.