क्या फिर हुई है अन्ना और उनकी टीम को तोड़ने की साजिश? क्या इस बार अपनों ने कर दिया है अन्ना के साथ विश्वासघात? अन्ना के ही ब्लॉगर ने कर दी है अन्ना से बगावत. वो शख्स जो मौन के दौरान बना हुआ था अन्ना की आवाज, वो शख्स जो मौन के दौरान लिखा करता था अन्ना का ब्लॉग, उसने खोल दिया है अन्ना के घर का सब भेद. भेद भी ऐसा जो टीम को तोड़ सकती है.