फॉर्मूला वन रेस ने यूपी के ग्रेटर नोएडा से देश भर में रफ्तार का जोश भर दिया पर रेसिंग की ये गूंज मुंबई से भी सुनी जा सकती थीं लेकिन सरकार के रवैये के चलते ऐसा नहीं हो सका. राज्य के पूर्व उपमुख्य मंत्री और इस कैबिनेट में पीडब्ल्यू मंत्री छगन भुजबल के मुताबिक फॉर्मूला वन रेस के आयोजक पहले इस ट्रैक को मुंबई के पास ही बनाना चाहते थे.