छठ महापर्व पर आज मुंबई के जुहू बीच पर डूबते सूरज अर्घ्य दिया गया. लेकिन मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह यहां भी राजनीति करने से बाज नहीं आए. संजय निरूपम ने पिछले हफ्ते नागपुर में कहा था कि बिहार औऱ यूपी के लोग चाहें तो मुंबई को एक दिन में ठप कर दें. कृपाशंकर ने यहां ठीक उसी बात को दोहरा दिया.