4 साल पहले मुंबई में हुई शिवसेना के कॉरपोरेटर की हत्या के मामले में अदालत ने डॉन अरूण गवली समेत 12 लोगों को दोषी करार दिया है. पुलिस के मुताबिक अरूण गवली ने सुपारी लेकर शिवसेना के कॉरपोरेटर कमलाकर जामसंडेकर की हत्या की थी.