देश में अजीब सी बेचैनी है. हर जगह. हर कहीं. अन्ना की चर्चा है. उनके अनशन का असर है. डॉक्टर, वकील, छात्र, छोटे बच्चे सभी अन्ना के समर्थन में एक-एक कर खड़े हो रहे हैं. सरकारी चहलकदमी पूरे जोर पर है. लगता है देश में कुछ बहुत बड़ा हो रहा है.