अहंकार इंसान के जीवन की सबसे बड़ी बीमारी कैसे है, क्योंकि यह आपके ज्ञान, आपकी कला, आपकी बुद्धि और आपकी शक्ति को भी नष्ट कर देता है. अहंकार ही मनुष्य का कभी कल्याण नहीं होने देता. जो लोग अहंकार के वश में आ जाते हैं, उनकी तरक्की को जंग लग जाती है. इसलिए अहंकार को कभी अपने अंदर व्याप्त ना होने दें. मैं भाग्य हूं की इस कड़ी में देखिए अपना राशिफल और साथ ही जानिए अहंकार से बचने के तरीके...