मैं भाग्य हूं और आज हम बात करेंगे प्यार मोहब्बत की. मैंने देखा है कि कुछ लोग आपस में प्रेम भाव नहीं रखते. दूसरों की क्या बात करें अपने परिवार में भी एक- दूसरे को तवज्जो नहीं दी जाती. परिवार में जरा सी मुसीबत आ जाती है तो आपस में झगड़े और मतभेद बढ़ जाते हैं, लेकिन लक्ष्मी का वास उस घर में होता है जिसमें प्यार मोहब्बत होती है. देखें- 'मैं भाग्य हूं' का ये पूरा वीडियो.