पाकिस्तान को माकूल जवाब देने से पहले देश में इसके लिए तैयारियां परखी जा रही है. कल मॉक ड्रिल होगी. कुल 244 ठिकानों को संवेदनशील माना गया है. आज ही देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल होने लगी. शहर-शहर तैयारी हो रही है. सरहदी इलाकों में लोगों ने बंकर साफ करना शुरू कर दिया है. देखें 'लंच ब्रेक.'