जम्मू-कश्मीर में मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम में मौसम की पहली बर्फबारी की तस्वीरें सामने आईं हैं. पहलगाम के सिनथन टॉप में ये बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की इस खूबसूरत तस्वीर को देख सैलानियों के चेहरे खिल उठे. पूरी घाटी में बर्फ ही बर्फ दिखाई पड़ रही है. कुदरत का ये खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है.
Kashmir valley experienced the seasons first snowfall on Tuesday.