चीन को लेकर देश में सिसायी घमासान मचा हुआ है. राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि बिना हथियार जवानों को खतरे की ओर किसने भेजा, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वही राहुल गांधी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उन्हें 2008 में चीन से हुए समझौते की याद दिलाते हुए सवाल दागे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, भारत की एकता के लिए कुछ भी करना पड़े तो हम करेंगे. हम दुखी भी हैं और गुस्सा भी हैं, क्योंकि राहुल जिस तरह से व्यवहार कर रहे हैं वो गैरजिम्मेदाराना है. देखिए वीडयो.