दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस वक्त संग्राम मचा हुआ है. एडहॉक टीचरों के बजाय गेस्ट टीचरों को बुलाने पर शिक्षक संघ मैदान में कूद पड़ा है. कल देर रात वीसी दफ्तर में रात भर विरोध चलता रहा और आज संघ सड़कों पर उतर पड़ा है. इनकी 6 मांग में सबसे बडी मांग ये कि साढे़ चार सौ अस्थायी शिक्षकों को नियमित किया जाए.