कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा एलान किया है. अब से थोड़ी देर पहले एक प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आईपीएल मैचों पर रोक लगा दी गई है. इस बाबत सभी डीएम और एसडीएम को आदेश दे दिए गए हैं. कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली में सभा, सेमिनार पर भी रोक लगा दी गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई क्या कदम उठाती है. क्योंकि ऐसी चर्चाएं थीं कि बीसीसीआई खाली स्टेडियम में मैच करा सकता है. अगर बीसीसीआई खाली स्टेडियम में मैच कराने का सुझाव देते है तो दिल्ली सरकार का क्या रुख होगा ये कहना मुश्किल है क्योंकि अपने आदेश में दिल्ली सरकार ने कोई शर्त नहीं रखी है.