चीन की हर चालबाजी को नाकाम करने के लिए हमारे जवान हर मुस्तैदी से डटे हुए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक ड्रैगन की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. राफेल के साथ सुखोई और मिग 29 विमानों ने लद्दाख के आसमान में उड़ान भरी है. चीन को सबक सिखाने के लिए हमारी सेना से लेकर वायुसेना तक सब पूरी तरह तैयार हैं. हर चुनौती से निपटने के लिए सेना और वायुसेना दोनों अभ्यास कर रही हैं. लड़ाकू विमानों की उड़ान उसी का नतीजा है. देखें लंच ब्रेक.