निक्की मर्डर केस की जांच के बीच एक नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि निक्की और उसकी बहन कंचन के रील बनाने को लेकर घर में काफी विवाद होता था. अब पुलिस, विवाद के एक एंगल से भी केस की जांच कर रही है. देखें 'लंच ब्रेक'.