53 दिन बाद भी बहराइच में भेड़ियों का खौफ बना हुआ है. आजतक संवाददाता घने जंगल-पानी भरे खेतों को पार कर कछार इलाके में पहुंचे, जहां उन्हें भेड़िए की मांद पानी में डूबी मिली. अब सवाल उठ रहा है कि कहीं बाढ़ में भेड़िए के बच्चे तो नहीं डूब गए? जिसकी वजह से भेड़िए आदमखोर बन गए. देखें 'लंचब्रेक'.