बात ऐसे शातिर की जिसने अपना दिमाग ऐसा चलाया कि जम्मू-कश्मीर से लेकर देश की राजधानी तक ना जाने कितने सरकारी अफसरों का दिमाग चलना बंद हो गया और फिर उसने जमकर ऐश की और वो भी पीएमओ के बड़े अधिकारी के तौर पर, फुल प्रोटोकॉल. लेकिन कहते हैं न बकरे की मां कब तक खैर मनाती, और एक दिन भांडा फूट गया. देखें ये वीडियो.
Jammu and Kashmir Police have arrested a man who was posing as a top official of the Prime Minister's Office (PMO). Watch this video to know more.