लंच ब्रेक में सबसे पहले बात उस झांसेबाज की जिसने हर जगह के हिसाब से अपना मुखौटा बना रखा था और उसी मुखौटे की आड़ में उसने फरेब का जाल फैला रखा था. लेकिन कहते हैं न बकरे की मां आखिर कब तक खैर मनाएगी. बस उसी तर्ज पर जब उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ तो वो दिल्ली पुलिस के चंगुल में फंसा.